के.एल.पी. कॉलेज में सेक्सुअल हैरेसमेंट रोकथाम पर सेमिनार

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी के तत्त्वावधान में प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. अर्चना सूटा उपस्थित रही। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. अनुराधा दीपक, डॉ. प्रतिभा राव, डॉ ममता शर्मा तथा डॉ. दिव्या ने पौधा देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना सूटा ने भंवरी देवी तथा केपीएस गिल बनाम रूपन देओल बजाज विवादों के बारे में बताते हुए विशाखा गाइडलाइंस-1997 तथा पोश-एक्ट 2013 के बारे में विस्तार से समझाया। 

डॉ. सूटा ने यौन उत्पीडन के क्विड प्रो क्यो चिन्ह की जानकारी देते हुए प्रिवेंशन, प्रोहिबिशन और रिड्रेसल के सिद्धांत का पालन करते हुए, 45 दिन में जांच और 3 माह के भीतर निवारण होने की अनिवार्यता से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को शी बॉक्स पोर्टल, इंटरनल कंप्लेंट कमिटी के संगठन तथा कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 

कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक व्यवहार में इन जानकारियों के क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल देने की बात कहकर मुख्य वक्ता का भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ. प्रतिभा ने किया। 

इंटरनल कंप्लेंट समिति की कन्वीनर डॉ. अनुराधा दीपक ने मुख्य-वक्ता, प्राचार्य सहित उपस्थित शिक्षक तथा विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। कॉलेज कार्यकारिणी के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर इंटरनल कंप्लेंट समिति टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की। 

इस अवसर पर इंटरनल कंप्लेंट समिति के सदस्य डॉ. प्रतिभा, डॉ. ममता शर्मा तथा डॉ. दिव्या सहित डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. जया शर्मा, श्रीमती मीनू घई, डॉ. गायत्री यादव, डॉ.  मेघना शर्मा, डॉ.  विकास पोपली, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. संगीता यादव, डॉ. रेखा रानी, श्रीमती मोनिका यादव, हरभजन सिंह, मुकुट अग्रवाल, खुशबू राव, पूजा सोनी, अंजली वर्मा, प्रवीण कुमारी, प्रीत कुमारी, उर्मिला कुमारी, प्रतिभा राव, ज्योति शर्मा आदि शिक्षकों सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *