एआईपीआरओ कार्यालय खोलने की मांग को लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सबडिवीजन बनने के 10 वर्ष बाद भी एआईपीआरओ, अस्सिटेंट इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कार्यालय संचालित नहीं होने पर कनीना के पत्रकारों ने शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन पत्र के माध्यम से पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 2014 में उपमंडल कार्यालय संचालित किया गया था उसके बाद लगभग सभी विभागों के कार्यालय संचालित कर दिए गए | लेकिन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने वाले विभाग के कार्यालय एवं स्टाफ को मंजूरी तक नहीं दी गई | दूसरी ओर प्रदेश सरकार की कार्य योजना अनुसार प्रत्येक उपमंडल में एआईपीआरओ कार्यालय संचालित है जबकि कनीना सब डिवीजन इस विभाग की सुविधाओं से वंचित है | असिस्टेंट इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कार्यालय कनीना में संचालित नहीं होने से सरकार व आमजन के बीच सेतु का कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है | पत्रकारों दीपचंद यादव, विजय कुमार, सुनील दीक्षित, राजीव सुल्तानिया, जसवंत सिंह व दलीप सिंह ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सोँप कर कनीना में शीघ्र ही असिस्टेंट इनफॉरमेशन और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कार्यालय संचालित करने की मांग की है | एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उचित माध्यम द्वारा उनके ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा |