पत्रकारों को एकजुट होकर सामाजिक लड़ाइयां लड़ने में भी आगे रहना चाहिए: विपुल गोयल

0

-कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बल्लबगढ़ पत्रकार एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में शिरकत की 
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। हरियाणा के राजस्व और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि पत्रकार कलम चलाने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार यूनियन ज्यादा नहीं बननी चाहिए, बल्कि पत्रकारों को एकजुट होकर सामाजिक लड़ाइयां लड़ने में भी आगे रहना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बल्लबगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में बल्लबगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रविवार आयोजित नागरिक अभिनंदन और स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ वैसे अग्रवाल समाज के जिला प्रधान रमेश अग्रवाल, उद्योगपति विनोद गर्ग, पंकज गर्ग तथा नरेश गोयल, पूर्व मेयर प्रत्याशी अंजना सुंदर शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर करके किया गया। श्री गोयल का संगठन के पत्रकारों ने बुके फूल मालाओं से स्वागत किया। संस्था की ओर से यूपीएससी पास करने वाली नम्रता अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा पत्रकार वह आइना है जो सभी को सही और गलत दिखाने का काम करता है। पत्रकारों की लेखनी से नेताओं को भी सही और गलत का एहसास होता है। स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। करीब 100 लोगों को मुफ्त चश्मा और दवाइयां वितरित की गई। 25 लोग ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन एमपी सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed