13 वर्ष तक निर्भीकता से अपनी कलम से क्षेत्र की समस्याओं का उठाने वाले पत्रकार मुकेश गोयल का निधन

0

2 महीने से बीमारी से जूझ रहे थे मुकेश गोयल 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | लगभग 13 वर्षों तक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक खबरों को प्राथमिकता से उठाने वाले और उनका निदान करने वाले  वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गोयल पुत्र जुगलकिशोर गोयल का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते शहर के  निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान शिवगंगा मुक्ति धाम तक ले जाई गई। जहां शहर के जिम्मेवार लोगों और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों की मौजूदगी में उनके पुत्र योगेश गोयल द्वारा अंतिम विदाई दी गई ।

बता दें बीते दो महीने से मुकेश गोयल काफी अस्वस्थ चल रहे थे और उनके पैर का उपचार फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन पैर की समस्या के अलावा शुगर ज्यादा होने के चलते वहां के डॉक्टरों सभी प्रयास फेल हो गए और शनिवार देर रात्रि डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शोक संपत की खबर मिलते ही शहर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों समस्त पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई और उनके निवास स्थल पर जमावड़ा लग गया। शाम के वक्त उनके पार्थिव शरीर को तिजारा रोड़ स्थित शिव गंगा मुक्ति धाम में पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ,नपा चेयरमैन मनीष जैन, समाजसेवी फजरूद्दीन बेसर, नगर पार्षद धर्मपाल, सामाजिक संगठन से जुड़े यशपाल भटेजा, सौम्य जैन गुरुग्राम , सेलू जैन , धर्मेंद्र जैन सहित पत्रकार संगठन से जुड़े लोगों ने पहुंचकर मुकेश गोयल को अंतिम विदाई दी और  परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

   पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि कहा मुकेश गोयल बहुत भले इंसान थे जो लोगों की अच्छी कार्यशैली को अखबार के माध्यम से प्रकाशित करते थे। वो काफी दिल के सरल स्वभाव एवं मन के फय्याज थे जो पत्रकारिता के माध्यम से शहर की समस्याओं से उजागर करते थे, लेकिन उनके हमारे बीच से चले जाना अत्यंत ही दुख का विषय है। जो पत्रकारिता जगत के लिए भी एक भारी क्षति है। परमपिता परमात्मा से मुकेश गोयल की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके शोक संपत परिवार को इस दुःख को  सहन करने की शक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *