भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली में पत्रकार मोहन तिवारी को किया सम्मानित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर सैक्टर 12 फरीदाबाद के रहने वाले बाल युवा नारी जागृति मंच के सचिव, समाजसेवी, अनशनकारी, आंदोलनकारी, वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. मोहन तिवारी को भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली कॉन्क्लेव में उक्त यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ.एम.एन होडा,राजेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के ऑनर एवम बाल युवा नारी जागृति मंच के संजोजक व सामाचार निर्देश के संपादक मुकेश भोगल आदि के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में बीते दिन भारती विद्यापीठ दिल्ली में महान कवि कलमकार,दिल्ली पुलिस वर्दी कालमकार और दिल्ली सरकार प्रतिनिधि आदि की गरिमामयी उपस्थिति में प्रकृति संदेश सम्मान, मीडिया पर्सनालिटी अवार्ड -2024, मीडिया इंडेन कल्चर अवार्ड व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर डॉ.मोहन तिवारी को सम्मानित किया गया है।
अभी हाल ही में डॉ.मोहन तिवारी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री,विधायक व इनकम टैक्स कमिश्नर रैंक के अधिकारी आदि के द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी आए दिन जनहित मुद्दो को लेकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करते रहते है। जिसके चलते समय- समय पर उन्हे सम्मानित किया जाता रहता है। इस कार्यक्रम में महान कलमकार,कवि, दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियो, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि आदि को भी अवार्ड सम्मान से उपरोक्त संस्थान आदि के द्वारा सम्मनित किया गया है।