कवरेज करने गए पत्रकार के साथ की मारपीट
City24news/भावना कौशिश
फरीदाबाद। कवरेज करने गए पत्रकार के साथ की मारपीट, एफसीआई के गेट के बाहर गाडी से गरीबों का राशन उतारा जा रहा था। संदेह के चलते पत्रकार कवरेज करने मौके पर पहुंच गया। पत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने से नाराज टांसपोर्टर के गुर्गों ने मारपीट करते हुए कवरेज करने से रोक दिया। पत्रकार अगर वीडियो पूरा बना देता तो बड़ा खुलासा हो सकता था।
पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर टांसपोर्टर के गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे डबुआ एनआईटी क्षेत्र स्थित एफ.सी.आई के गोदाम से फरीदाबाद के राशन डिपो होल्डरों की सप्लाई भेजी जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पत्रकार कृष्ण कौशिक ने देखा कि गेट के बाहर खड़ी गाड़ी नंबर एचआर.55 ए.डी 4829 से टांसपोर्टर के गुर्गे राशन के कट्टों को उतारकर नीचे रख रहे हैं। मामला संदेहास्पद मानकर पत्रकार ने इस सब की वीडियो बनानी शुरू कर दी। लेकिन पत्रकार द्वारा वीडियो बनाए जाने से गाडी का चालक व टांसपोर्टर के अन्य गुर्गे इतने नाराज हुए कि उन्होंने पत्रकार का फोन छीन लिया तथा उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब पत्रकार ने बताया कि वह एक पत्रकार है,लेकिन बताने के बाद भी उनकी मारपीट नहीं रूकी। वहां पर मौजूद एक भले इंसान ने पत्रकार को उनके कब्जे से छुड़ाया तथा छीना हुआ फोन वापिस करवाया। अगर पत्रकार पूरी कवरेज कर पाता तो शायद एक बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता था। पत्रकार ने अपने साथ हुई इस दरिंदगी शिकायत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य से की। पुलिस आयुक्त ने इस तुरन्त संज्ञान लेते हुए थाना डबुआ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना डबुआ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।