बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला प्रशासन का संयुक्त निरीक्षण अभियान जारी।

0

– किसी भी स्थान पर बाल श्रम होता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें नागरिक : अभिषेक मलिक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर बाल श्रम अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्र में बीते कुछ समय से जिला टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।

अभियान का उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों में कार्यरत बच्चों की पहचान करना तथा बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करना है। इस दौरान जनसामान्य को भी अधिनियम की जानकारी देकर बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

लेबर इंस्पेक्टर अभिषेक मलिक ने बताया कि हाल ही में जिला प्रशासन, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक चौखट निर्माण करने वाली दुकान पर तीन नाबालिग बच्चों को कार्य करते हुए पाया गया। संबंधित मालिक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई है तथा बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाल श्रम के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। अभिषेक मलिक ने आमजन से भी अपील की है कि वे यदि कहीं पर भी बाल श्रम होता देखें तो उसकी सूचना संबंधित विभाग या प्रशासन को तुरंत दें, ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *