रोजगार मेले का आयोजन 08 फरवरी को
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1024x512.jpg)
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद तथा आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन फरीदाबाद द्वारा 08 फरवरी को प्रातः 09.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मंडल रोजगार कार्यालय प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि यह रोजगार मेला डीसी विक्रम सिंह की उपस्थिति में लगाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में खेल मंत्री, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम होंगे।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 50-60 निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थानों द्वारा भाग लिया जायेगा। इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वी, आई०टी०आई० पास/डिप्लोमा/डिग्री होल्डर, सक्षम युवा आदि को निजी संस्थानों में समायोजन हेतू अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।