जुलाना में 7 दिसंबर को जेजेपी का 6वां स्थापना दिवस समारोह होगा ऐतिहासिक

0

-नूंह जिले के तीनों हल्कों से उमड़ेगा जनसैलाब, हर गांव–गली से कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा न्यौता
-महासचिव हाजी जान मोहम्मद ने रैली को सफल बनाने की अपील
City24News/अनिल मोहनिया 

नूंह | जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी जान मोहम्मद ठेकेदार ने बुधवार को कहा कि 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाला जेजेपी का छठा स्थापना दिवस समारोह और महारैली इस बार ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग ड्यूटी लगा दी गई है। पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। जान मोहम्मद ने कहा कि जेजेपी के 6वें स्थापना दिवस को लेकर पूरे हरियाणा में उत्साह का माहौल है। नूंह जिले में कार्यकर्ता लगातार घर–घर संपर्क कर रहे हैं और प्रत्येक गांव, गली और मोहल्ले में जाकर आमजन को जुलाना महारैली में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह रैली संगठन की मजबूती और जनता के विश्वास का प्रतीक होगी। उन्होंने बताया कि नूंह जिले के तीनों हल्कों फिरोजपुर झिरका, नगीना और पुन्हाना से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुलाना पहुंचेंगे। यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला के हाथ मजबूत करेंगे। जान मोहम्मद ने कहा कि जेजेपी नेताओं ने हमेशा मेवात व हरियाणा के विकास को प्राथमिकता दी है जिसका जीता जागता उदाहरण रोजका आईएमटी है, जहां एशिया की बड़ी बैटरी कंपनी एटीएल शुरू हो चुकी है। इसी विश्वास के साथ जिला नूंह के लोग बड़ी संख्या में महारैली में भाग लेकर यह संदेश देंगे कि वह जेजेपी के विकास मॉडल के साथ खड़े हैं। उन्होंने ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाली 6वें स्थापना दिवस की ऐतिहासिक महारैली में बढ़-चढ़कर शामिल हों। इस मौके पर जेजेपी पूर्व जिला उपाध्यक्ष फारुख खान, उपाध्यक्ष डॉ. हमीद खान, पूर्व सरपंच ईसब, पूर्व चेयरमैन खुर्शीद, महासचिव मोहम्मद कासिद, अख्तर हुसैन सहित कई मौजिज लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *