जेजेपी जल्द घोषित करेगी नया संगठन: जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह ठाकरान

0

-जेजेपी नूहँ हल्का संगठन का जल्द होगा विस्तार,जिला स्तरीय बैठक कर ली राय: ज़िलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन
-दुष्यत होंगे हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री:सुरेंद्र सिंह ठाकरान
-नूहँ पहुँचने हल्का के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया:नासिर हुसैन
-नूह हलके के कार्यकर्ताओं के जोश ख़रोश को देखते हुए लगता है की आगामी चुनावों में जेजेपी के हाथों में कमान होगी नासिर हुसैन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नई अनाज मंडी स्थित जेजेपी कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी नूंह की हल्का स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे जिले के प्रभारी सुरेंद्र ठाकरान पहुँचे।यहाँ पहुचने फूल मालाओं एवं शाल ओढ़ाकर कार्यकर्ताओं के द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया कर उन्होंने सबसे पहले नूहँ हल्का के सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया तथा गत दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अजय सिंह चौटाला ने बैठक में हुए निर्णयों से सभी को अवगत करवाया। सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति दिखाते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान का जो निर्णय होगा उसका सभी सम्मान करेंगे। वे जिसको भी जिम्मेवारी देंगे, सभी उसके साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। 

प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी जल्द ही अपनी हल्का कार्यकारिणी की घोषणा कर मजबूत संगठन बनाने का काम करेंगी। 

 बैठक में जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि आज की बैठक नूहँ हल्का की गई।जल्द ही पुन्हाना और फिरोजपुर बैठकों का भी आयोजन कर जल्द ही नूंह जिले का संगठन तैयार किया जाएगा। 

इस मौक़े पर मौजूद पूर्व प्रत्याशी जान मोहम्मद, पूर्व हलका प्रधान आस मोहम्मद, हलका अध्यक्ष मोहम्मद फारूक,युवा नेता साकिर हुसैन, आस मोहम्मद आकेडा़ डॉक्टर सागर, समय सिंह जेजेपी नेता,युवा उपाध्यक्ष अरशद हुसैन ,वरिष्ठ नेता सहाबूद्दीन घासेडा, हलका अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राहुल सरपंच उदका ,नसीम अहमद रोजका मेव , ,हामिद ठेकेदार ,युसुफ खान ,जमील अहमद मालब,जिला उपाध्यक्ष आफ़ताब अहमद ,शेर मोहम्मद , सोहराब खान ,लियाकत अली ,ख़ालिद खान ,सहित नूहँ के सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *