नूहँ अनाज मंडी में जेजेपी टीम ने किया दौरा किसानों की सुविधाओं व फसल ख़रीद का लिया जायज़ा: नासिर हुसैन

0

हरियाणा मे किसानों को दुष्यंत चौटाला की याद आ रही हैं ,भाजपा सरकार किसान विरोधी हैं।
City24news/अनिल मोहनियानूं
ह | जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने अपनी टीम के साथ दौरा किया उन्होंने सेकेट्री अनाज मंडी से मुलाकात की नूहँ अनाज मंडी दौरा करने के उपरांत जजपा नेताओं ने बताया कि दुष्यंत चौटाला को सरकार के जाने के बाद किसानों में बड़ी बेक़द्री हो रही है किसानों के लिए वजू के पानी की व्यवस्था नहीं हैं गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है खाने में कैंटीन उचित व्यवस्था नहीं है 

किसानों मज़दूरों में पलेदारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है मंडी का जनाज़ा निकला हुआ है कि जजपा नेता ने बताया कि जब किसानों से बात की गई तो भाजपा सरकार को कोस रहे थे कोई सुविधा नहीं मिल रही है समय पर काटा नहीं हो रहा समय पर लोडिंग नहीं हो रही है समय पर पैसा नहीं आ रही है इन सारी बातों को लेकर किसानों ने दुष्यंत चौटाला को याद किया 

इस मौक़े पर नूहँ हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव नसीम अहमद वरिष्ठ नेता उमर मोहम्मद समय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *