जजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भूदेव शर्मा ने रहे हैं कांग्रेस का दामन थामा
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री करन दलाल ने कांग्रेस नेत्री व लोकसभा सांसद सैलजा के शुर में शुर मिलाते हुए कहा की किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के भाजपा में जाने से कांग्रेस को नुकसान हुआ है पार्टी चाहती तो किरण को भाजपा में जाने से रोका जा सकता था रही बात तीनों लालों के पूर्व सीएम परिवार के सदस्यों का आज भी हरियाणा में वजूद है जो भाजपा में जा चुके हैं हरियाणा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष चाहे उनके बारे में जो कहे वो अलग बात है
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री करन दलाल ने भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है उनका कहना है की भाजपा से उनका कोई संपर्क नहीं है किरण चौधरी की बेटी का टिकट कटने के बाद भाजपा में जाने के बाद लोग अपने आप ऐसी बातें कर रहे हैं वो तो उल्टा रूठे हुए लोगों को मनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराने जा रहे हैं यदि पार्टी ने सही से टिकटो का बटवारा किया तो निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी! वहीं दलाल ने भाजपा नेताओं और विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा की जनता की समस्याओं से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है कांग्रेस में पलवल जिले के नेता आना चाहते हैं जल्द ही वो उनसे संपर्क करेंगे आज जजपा के वरिष्ठ नेता भूदेव शर्मा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है उनसे पार्टी कों बहुत मजबूती मिलेगी दलाल ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस ज्वाइन कराई है आपको बता दें की पंडित भूदेव शर्मा जजपा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं उन्होने जजपा से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया और बताया की दुष्यंत चौटाला कों पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना नहीं आता वो घंटों घंटों लोगों कों बिठाकर इन्तजार कराते हैं और सरकार में रहते उन्होंने लोगों के काम नहीं किये दलाल सहाब ने जायज काम हमेशा सभी के किये हैं चाहे वो किसी पार्टी में रहे हों