राजनीतिक गलियारे में चर्चा बना जेजेपी नेता अजय- दुष्यंत चौटाला का बदरुद्दीन के घर रुकना

0

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक घंटे से ज्यादा रुक कर बीमार चल रहे बदरुद्दीन का हाल-चाल जाना, बढ़ाया उत्साह
कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा शामिल होते हैं जेजेपी आलाकमान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नूंह अनाज मंडी में जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के उपरांत वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन के अड़बर हाउस पहुंचे। उनका हाल-चाल जाना। ऐसा पहली बार हुआ,जब पिता व पुत्र दोनों एक साथ मेवात में किसी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने वरिष्ट नेता बदरुद्दीन की तबीयत के बारे में जाना और विस्तार से काफी बातें हुई। लगभग 1 घंटे से ज्यादा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उनके निवास पर रुके। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है,बंद कमरे में इस दौरान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर भी जरूर बात हुई होगी। वैसे भी आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और जननायक जनता पार्टी के संगठन भी बनाया जाना है जिसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इसे अलग जिला नूंह में बदरुद्दीन परिवार जननायक जनता पार्टी की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसकी बदौलत पहले भी चौटाला परिवार ने मेवात में अपने जीत के झंडे गाड़े और संगठन को उनके कार्यकाल में बहुत मजबूती मिली। मेवात के हर गांव और हर कोने में उनके आदमी बसते हैं। इस बार भी लोकसभा चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट इनके द्वारा ही दिलवाई गई। इस बारे में जब पूर्व पंचायत समिति सदस्य व पूर्व सरपंच रहे जेजेपी जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जेजेपी नेताओं की यह मुलाकात सिर्फ उनके पिता बदरुद्दीन के हाल-चाल जानने के लिए ही थी। वैसे भी जेजेपी नेता चौधरी देवीलाल की तरह हमेशा कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल होते हैं।गौरतलब है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन जेजेपी के वरिष्ठ नेता है। उनकी लगातार चार महीने से तबीयत खराब चल रही है, जिसका इलाज गुड़गांव निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के उपरांत अपने निवास स्थान पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *