जुलाना रैली के लिए जेजेपी का नूंह में व्यापक जनसंपर्क अभियान, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

0

-जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान व राजेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह,हुए लामबंद
-जेजेपी के आठवें स्थापना दिवस का न्यौता देने के लिए नूंह हलके के विभिन्न गांव का किया दौरा,लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जननायक जनता पार्टी ने अपने 8वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली जुलाना रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को नूंह विधानसभा क्षेत्र (मेवात) में एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जुलाना रैली के लिए न्योता देना और उन्हें लामबंद करना था।

अभियान की कमान जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान और राजेश भारद्वाज ने संभाली। दिन भर चले इस कार्यक्रम के तहत दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन के साथ नूंह हल्के के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की शक्ति बताया।

जनसंपर्क के दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जुलाना में होने वाली 8वीं स्थापना दिवस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह रैली पार्टी की ताकत और जनता के बीच उसकी गहरी पैठ को प्रदर्शित करेगी।नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान की सफलता के लिए निर्धारित समय पर पहुंचने, सहयोग देने और व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि इस अभियान में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था, जो जुलाना रैली को ऐतिहासिक बनने में मददगार साबित होगी ।प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कालियाका गांव से हुई, जिसके बाद टीम ने ऊदाका,रोजका मेव, बसई, घासेडा,सालाहेडी,अडबर, मालब जोगीपुर और दिहाना जैसे महत्वपूर्ण गांवों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया गया ।जुलाना रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्योता दिया गया।इस मौके पर उनके साथ नूंह हल्का प्रधान आस मोहम्मद, युवा जिला प्रभारी जावेद सालेहेड़ी,युवा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सागर,प्रधान महासचिव तालीम हुसैन,एससी जिला प्रधान राहुल सरपंच,जावेद जोगीपुर,कार्यालय सचिव आफताब अहमद,नसीम अहमद,हामिद ठेकेदार,अब्बास,लख्खु,आजाद भूदर सहित अनेक कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *