जजपा जिला प्रधान ने दिए बूथ सखी बनाने के निर्देश

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। सिंघाना रोड स्थित जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने की। यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस मीटिंग में सभी प्रकोष्ठों के संगठनात्मक गठन और बूथ यौद्धा एवं बूथ सखी के कार्यों की समीक्षा की। जिला प्रधान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से मिली हिदायत के अनुसार सभी हलकों में बूथ स्तर पर 28 फरवरी तक सभी बूथों पर बूथ यौद्धा एवं बूथ सखी बनाए जाने हैं। इसमें अब कम ही समय रह गया है। इसलिए जहां भी अब तक बूथ यौद्धा एवं बूथ सखी तैयार नहीं किए गए हैं, वहां के पदाधिकारियों को इस कार्य में तेजी लानी चाहिए तथा अपने-अपने यहां से बूथ यौद्धा एवं बूथ सखी बनाकर लिस्ट कार्यालय में सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक आ चुके हैं और कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है। आचार संहिता लगने के बाद पार्टी को प्रत्याशियों के क्षेत्रों में काम में जुट जाना है। इस मौके पर हलका प्रधान विरेंद्र दहिया, रविंद्र गागड़वास, नगर पार्षद संदीप भांखर, बेदू राता, डा. सुनीता यादव, रणबीर पूनिया, बिशन ठेकेदार, महेंद्र खन्ना, राजकुमार जांगड़ा, लीलाराम, कर्णसिंह, कार्यालय सचिव विरेंद्र घाटासेर, बजरंग गुर्जर एवं सुषमा सराय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *