जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर को समर्थन

0

दुष्यंत चौटाला व चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं से की डागर को जिताने की अपील
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद।
 जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के पृथला क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी गिर्राज जाटौला के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जाने के बाद जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर को अपना समर्थन देते हुए कार्यकर्ताओं से उन्हेें विजयी बनाने की अपील की है। सोमवार को जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकार वार्ता करके इसकी घोषणा की। इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने कहा कि वह छत्तीस बिरादरी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, अब जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने उन्हें जो समर्थन देकर ताकत प्रदान की है, उससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वह पूरी मजबूती से इस चुनाव को लड़ेंगे और क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के आर्शीवाद से विजय हासिल करके पृथला क्षेत्र में विकास की नई अलख जगाने का काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में जेजेपी-एएसपी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और आने वाले तीन-चार दिन अह्म रहेंगे और गठबंधन बड़ी सभाएं करके इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी गिर्राज जाटौला ने चुनाव से छह दिन पहले पार्टी को धोखा दिया है और ऐसे लोग राजनीति के लायक नहीं होते। अब गठबंधन ने तय किया है कि पृथला क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़ रहे दीपक डागर को हम समर्थन करते है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वह अब तक चुनाव में काम करते आ रहे है, आगे भी अपने इस जोश को बनाए रखे। आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गठबंधन प्रत्याशी को उन्होंने अपने साथ मिलाकर जो छल किया है, जनता उसका जवाब वोट की चोट से देगी। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ही अब गठबंधन के प्रत्याशी है और वह अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कि उन्हें विजयी बनाने में दिन-रात एक कर दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *