होडल मै जितेन्द्र चंदेलिया ने की प्रेस वार्ता होडल से कांग्रेस टिकट के लिए की मांग 

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 512; cct_value: 2837; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 53.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 38;

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | जितेंद्र चंदेलिया ने होडल डबचिक़ मै किया प्रैसवार्ता का आयोजन होडल विधानसभा सें माँगा वाल्मीकि समाज के लिए टिकट कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की  चंदेलिया पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस पार्टी वाईस चेयरमैन एससी विभाग जितेंद्रहरियाणा कांग्रेस ने बढ़ाई मुश्किलें आज की प्रेसवार्ता में जितेंद्र चंदेलिया ने कहा उन्हें अगर कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया तो वो पूरे होडल विधानसभा का विकास करायेंगे और होडल के अंदर जो विकास भाजपा की सरकार में  नहीं हुए उन सभी विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता पर लेकर करायेंगे और सबसे पहले होडल विधानसभा के बेरोज़गार युवाओं के रोज़गार की  लड़ाई  और ख़ासकर ग्रामीण सफ़ाईकर्मियों के शोषण की भी लड़ाई लड़ेंगे  जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि बिहारी लाल वाल्मीकि के बाद कभी कांग्रेस ने लगभग पचास साल से भी ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसी भी वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है जितेंद्र चंदेलिया नेकहा कि होडल  से  दोनो विधायक कई बार रह चुके उदय भान और विधायक जगदीश नायर का नाम लिये बेगैर कहा कि होडल की जनता का दोनों में से किसी ने विकास नहीं कराया जितेंद्र चंदेलिया के साथ आये वाल्मीकि समाज के होडल और पलवल ज़िला के वाल्मीकि खटिक कोहली समाज के लोगो ने एक स्वर में जितेंद्र चंदेलिया को एक मज़बूत आवाज़ बताते हुए जितेंद्र चंदेलिया की होडल विधानसभा की टिकट की माँग की जिसमें उनके साथ प्रेसवार्ता में भी सैंकड़ों लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से राजा वाल्मीकि ज़िला प्रधान वाल्मीकि सभा,सतीश मंडूतिया,अमित ,प्रिंस पलवल,संजय पहलवान,गिर्राज मित्रोल, नरेश,मुकेश पहलवान,संदीप भादास,मवाशी पहलवान,बीरपाल ,अरविंद,केन्दरपाल,सुनील ,अदित्तीय,मानव,दुर्गेश,राजेंद्र होडल,सुनील बाँसवा,सोम्बीर आदि लोग उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *