भात के लिए घर लाकर रखी 50 हजार की नकदी सहित आभूषण चोरी

0

City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | उन्हाणी गांव में शादी के दृष्टिगत भात भरने के लिए घर में लाकर रखे गए आभूषण व नकदी चोरी हो गई। इस बारे में पीड़ित महिला शीला ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 नवंबर सोमवार को उनकी ननद के लडके की शादी निर्धारित है। शादी के लिए भात भरने की तैयारी चल रही थी, जिसके लिए घर में 50 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। महिला किसी काम से मकान की छत पर गई तो वहां पर अजय नामक युवक खड़ा था। उससे पूछताछ की तो वह छत से कूद कर फरार हो गया। महिला ने नीचे उतर कर देखा तो सूटकेस खुला पडा था तथा उसमें से नकदी व आभूषण गायब थे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *