कनीना से दोंगडा जा रही बस में सवार महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर रही तलाश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना से दोंगडा जाट बस में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी हो गयी। इस बारे में महिला ज्योति चैधरी ने कनीना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 12 दिसंबर को अपनी ससुराल झाडली से दोंगडा जाट एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रही थी। कनीना से जब वह नारनौल जाने वाली बस में सवार हुई तो एक युवक पहले ही बस में बैठा हुआ था। जिसने बैग रखने में मदद की। महिला जब बैग के पास बैठी तो युवक ने उक्त सीट पर उसके साथी के आने की बात कही।जिस पर महिला अपना बैग उठाकर दूसरी सीट पर बैठ गई। इस दौरान एक युवक आया जिसने महिला के बैग को उठाकर साईड वाली सीट के पास रख दिया। बस जब कनीना के चलकर मोहनपुर मोड पर पंहुची तो तीन युवक वहां पर उतर लिए। बस में जगह होने पर महिला अपने बैग के पास जाकर बैठ गई। दोंगडा जाट पंहुचकर महिला ने बैग खोलकर देखा तो उसमें रखा पर्स गायब मिला। पर्स में सोने की चेन, पायल, हार,झुमकी, अंगुठी सहित दो हजार रूपये की नकदी थी। महिला एवं उसके परिजनों ने मोहनपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मालुम हुआ कि एक इको गाडी बस के पीछे-पीछे चल रही थी। आरोपी तीनों युवक मोहनपुर से इको गाडी में सवार होकर कनीना की ओर फरार हो गए। महिला ने उपरोक्त युवकों पर जेवरात व नकदी चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।