जीवन ज्योति की छात्रा ने कुश्ती प्रतियोगिता में खिताब जीतकर किया नाम रोशन

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल:-शहर में स्थित जीवन ज्योति स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मनीषा डबास ने कुश्ती प्रतियोगिता में जिला कुमारी का ख़िताब जीतकर अपने माता पिता, स्कूल और इलाके का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बीरेंद्र गेहलोत ने मनीषा डबास की उपलब्धि के बारे में बताते हुए हुए कहा की 25 जून को पलवल के नेताजी सुभास चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा सिहौल निवासी पहलवान मनीषा डबास ने अपनी प्रतिद्विंदी को पराजित कर जिला कुमारी का ख़िताब हासिल किया है उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों की तरफ से भी सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें छात्रा मनीषा डबास का फूल मालाओं से जोरदार सम्मान किया गया है। गहलौत ने बताया की मनीषा डबास न केवल खेलों में बल्कि पढाई में भी होनहार छात्रा है वह अपनी पढाई में भी हमेशा अग्रिम पंक्ति में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराती हैं उन्हें यकीं ही नहीं पूर्ण विश्वास है की मनीषा भविष्य में प्रदेश और देश स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करेगी। बीरेंद्र गहलौत ने कहा मनीषा एक होनहार छात्रा है जिसके चलते उन्हें स्कूल द्वारा प्रत्येक महीने नकद पुरुस्कार देकर उनका हौसला अफजाई की जाती है जो आगे भी जारी रहेगी। मनीषा के पिता योगेश डबास ने मनीषा की इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा की जिला प्रशाशन एवं खेल विभाग पलवल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मनीषा ने फर्स्ट राउंड में 0-13 के अंतर् से गांव कोंडल निवासी काजल पहलवान को पराजित किया और महिला कुमारी के फाइनल मुकाबले में ओरंगाबाद निवासी अंकिता को 0-7 के अंतर् से पराजित करते हुए मनीषा ने जिला कुमारी का ख़िताब हासिल किया। उन्होंने कहा की वह खुद एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं जबकि उनकी माँ एक गृहणी है। मनीषा के पिता योगेश डबास ने बताया की उन्हें जीवन ज्योति स्कूल की तरफ से हर संभव मदद मिलती रही है यही वजह है की आज उनके लिए यह ख़ुशी का दिन आया है इसके लिए जीवन ज्योति स्कूल प्रबंधन और स्टाफ बधाई के पात्र हैं। वहीं ग्राम पंचायत सिहौल की सरपंच वंदना गहलोत ने बताया की मनीषा डबास का ग्राम पंचायत सिहौल की तरफ से भी जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें मनीषा और उनके माता पिता को सम्मानित किया जायेगा। मनीषा डबास को इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी, इंचार्ज चरण सिंह तेवतिया व कोच सुदेश कुमारी ने भी सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *