जीवन ज्योति सी. सै. स्कूल पलवल के प्रांगण में लगाई गई साईंस प्रदर्शनी।
City24news@हेमलता
पलवल | जीवन ज्योति स्कूल पलवल के प्रांगण में साईंस प्रदर्शनी तथा स्कोलरशिप टैस्ट का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राॅंगण में साईंस प्रर्दशनी को बाहर स्कूल से आए छात्र तथा छात्राओं ने बहुत सराहा। वहीं छात्रों के साथ आए उनके अभिभावकों ने स्कूल प्राॅंगण में लगाई गई साईंस प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की। क्योंकि साईंस से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को इस तरह दिखाया गया था मानों वह असल रूप में दिख रही हों। सभी अभिभावकों ने इस के संबंध में कहा कि इस तरह साईंस से संबंधित प्रदर्शनी से बच्चों में उनके प्रति रूचि भी बढती है तथा बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।
स्कूल प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने स्कूल छात्रों द्वारा अध्यापकों के सहयोग से प्रस्तुत की गई साईंस प्रदर्शनी की जमकर तारीफ कर छात्रों का हौसला बढाते हुए उनको बधाई दी तथा अपने वकत्व में कहा कि जीवन ज्योति स्कूल आज भी हर क्षेत्र में अपना परचम बनाऐ हुए जो किसी से छुपा नहीं है। उन्होने सभी छात्रों उनके अभिभावकों तथा अपने सभी अध्यापकों की अथक मेहनत के लिए उनका धन्यवाद किया और आगामी समय में इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अपने जिले के प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। वह मुकान चाहे खेल-कूद प्रतियोगिता या अन्य क्षेत्र में ही क्यों न हो।
प्रबंधक ने बताया कि अभी घोषित सी ए फांउडेशन परीक्षा में जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स के तीन छात्रों ने क्वालिफाई कर सी ए के लिए अपनी सीट पक्की की है। प्रबंधक ने हर्ष कौसिक, चंचल तथा ललित रावत को सीए फांउडेशन परीक्षा पास करने पर उन्हे तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा अपने अध्यापकों की भी तारीफ की। जैसा कि विगत है जीवन ज्योति स्कूल पिछले कई वर्षां से स्टेट लेवल में अपनी पहचान बनाता आ रहा है जो किसी से छिपा नहीं है।
आज साईंस प्रदर्शनी में क्लामेट चेंज रेनुवेलेबल एनर्जी हाड्रलिक ब्रिज सम्राट सिटी ऐसिड ड्रैन विंग पाॅवर एनर्जी सोलर सिस्टम ड्रिप एरिग्रेशन और विंग मेनू लंग्स हामोडालायसिस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें से हमारे चीफ गैस्ट ऐडवोकेट विरेन्द्र व अन्य स्टाफ द्वारा रोड सैफ्टी पर लगाई गई प्रदर्शनी की काफी सराहना करते हुए प्रथम स्थान दिया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, अभिनंन्दन गुप्ता v व जितेन्द्र फोगाट ने बातजीत में बताया कि आज स्कूल प्रांगण में स्कोलरश्पि टैस्ट में 810 से अधिक छात्रों ने टैस्ट दिया है जिनका परिणाम अति शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट के बाद जो भ्जीवन ज्योति सी0 सै0 स्कूल पलवल के प्राॅंगण में लगाई गई साईंस प्रदर्शनी।
आज दिनांक 11-02-2024 में जीवन ज्योति स्कूल पलवल के प्रांगण में साईंस प्रदर्शनी तथा स्कोलरशिप टैस्ट का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रांगण में साईंस प्रर्दशनी को बाहर स्कूल से आए छात्र तथा छात्राओं ने बहुत सराहा। वहीं छात्रों के साथ आए उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रांगण में लगाई गई साईंस प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की। क्योंकि साईंस से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को इस तरह दिखाया गया था मानों वह असल रूप में दिख रही हों। सभी अभिभावकों ने इस के संबंध में कहा कि इस तरह साईंस से संबंधित प्रदर्शनी से बच्चों में उनके प्रति रूचि भी बढती है तथा बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।
स्कूल प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने स्कूल छात्रों द्वारा अध्यापकों के सहयोग से प्रस्तुत की गई साईंस प्रदर्शनी की जमकर तारीफ कर छात्रों का हौसला बढाते हुए उनको बधाई दी तथा अपने वकत्व में कहा कि जीवन ज्योति स्कूल आज भी हर क्षेत्र में अपना परचम बनाऐ हुए जो किसी से छुपा नहीं है। उन्होने सभी छात्रों उनके अभिभावकों तथा अपने सभी अध्यापकों की अथक मेहनत के लिए उनका धन्यवाद किया और आगामी समय में इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अपने जिले के प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। वह मुकान चाहे खेल-कूद प्रतियोगिता या अन्य क्षेत्र में ही क्यों न हो।
प्रबंधक महोदय ने बताया कि अभी घोषित सी ए फांउडेशन परीक्षा में जीवन ज्योति ग्रुप आफ स्कूल्स के तीन छात्रों ने क्वालिफाई कर सी ए के लिए अपनी सीट पक्की की है। प्रबंधक महोदय ने हर्ष कौसिक चंचल तथा ललित रावत को सी ए फांउडेशन परीक्षा पास करने पर उन्हे तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा अपने अध्यापकों की भी तारीफ की। जैसा कि विगत है जीवन ज्योति स्कूल पिछले कई वर्षां से स्टेट लेवल में अपनी पहचान बनाता आ रहा है जो किसी से छिपा नहीं है।
आज साईंस प्रदर्शनी में क्लामेट चेंज रेनुवेलेबल एनर्जी हाड्रलिक ब्रिज सम्राट सिटी ऐसिड ड्रैन विंग पाॅवर एनर्जी सोलर सिस्टम ड्रिप एरिग्रेशन और विंग मेनू लंग्स हामोडालायसिस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें से हमारे चीफ गैस्ट ऐडवोकेट विरेन्द्र व अन्य स्टाफ द्वारा रोड सैफ्टी पर लगाई गई प्रदर्शनी की काफी सराहना करते हुए प्रथम स्थान दिया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार अभिनंन्दन गुप्ता जितेन्द्र फोगाट ने बातजीत में बताया कि आज स्कूल प्रांगण में स्कोलरश्पि टैस्ट में 810 से अधिक छात्रों ने टैस्ट दिया है जिनका परिणाम अति शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट के बाद जो भी छात्र अपना दाखिला लेना चाहता है वह अपना रजिस्ट्रैशन कर कर सीट पक्का कर सकता है।
स्कूल चेरयमैन बीरपाल गहलौत ने जिले पलवल से आए सभी छात्रों के अभिभावकों का जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में पधारने पर उनका स्वागत कर धन्यवाद किया तथा अच्छी शिक्षा के लिए उन्हे आशान्वित किया। स्कूल की समस्त टीम को भी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।