बिजली निगम कार्यालय में कार्यरत जेई पवन रोहिल्ला 28 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सेवानिवृत्ति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है एक निश्चित समय अवधि के बाद कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होना पड़ता है। ये विचार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय कनीना में कार्यरत जेई पवन कुमार रोहिल्ला की सेवानिवृत्ति के अवसर पर निगम के एसडीओ वीर सिंह ने उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 28 वर्ष की सेवा के दौरान पवन रोहिल्ला ने ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया उसे सदैव याद रखा जाएगा। उनकी नियुक्ति 1993 में बुडोली बिजली घर में बतौर एएलएम के पद पर हुई थी। उसके बाद 2004 में एसए तथा 2014 में जेई के पद पर पदोन्नति हुई। उन्होंने बुडोली, एसएसई प्रदीप कुमार,महावीर पहलवान,रामरतन शर्मा, अजय कुमार, राजेंद्र नोताना,सुभाष चंद, सजन कुमार, सुरेश वशिष्ठ, विकास,देवासिंह, सोनू यादव, हरसेवक, रमेश कुमार, छोटेलाल, पालसिंह सहित अन्य प्रबुधजनों ने पगडी पहनाकर व समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पवन कुमार ने जहां भी सेवाएं दी वहां अपने कार्यों की अमित छाप छोड़ी। उनकी विदाई पार्टी के अवसर पर बिजली निगम कर्मचारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *