जेबीटी अध्यापक ने सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रिंटर भेंट किया

0

City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति विद्यालय तिगांव में कार्यरत अध्यापक सुधीर ने अपने ट्रांसफर होकर जाने के दौरान विद्यालय के अध्ययनरत छात्रों के कार्य हेतु एक प्रिंटर भेंट किया। इस दौरान विद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या सुमन मंडा हुडा, संजय कुमार, कुसुमलता एवं श्याम सुन्दर विशेष रूप से मौजूद थे।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा सात साल बाद जेबीटी अध्यापकों का स्थानांतरण उनके गृह जिलों करके उन्हें स्थाई जिले आवंटित किये गए है।
2017 में शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों को अस्थाई स्टेशन आवंटित किये गये थे। इस दौरान भिवानी जिले के अध्यापक सुधीर की नियुक्ति तिगांव के राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल में हुई थी। इनके अलावा संजय कुमार की नियुक्ति भी इसी विद्यालय में हुई थी। इन नवचयनित अध्यापकों ने पूरी निष्ठा और लगन से बच्चों को शिक्षा प्रदान की। अब विभाग द्वारा स्थाई जिले आवंटित करने पर अध्यापकों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *