किसान-कमेरे वर्ग के मसीहा थे जननायक ताऊ देवीलाल: नसिर हुसैन बदरुद्दीन

0

संघर्ष स्थल राजघाट पहुंचकर पुण्यतिथि पर मेवात जेजेपी टीम ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आज आधुनिक हरियाणा के निर्माता,असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत, किसान-कमरे किस वर्ग के मसीहा पूर्व उपप्रधानमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा, जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन के नेतृत्व में मेवात की जेजेपी टीम ने दिल्ली में संघर्ष स्थल, राजघाट, पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उनके साथ प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, युवा प्रधान वसीम अहमद,राहुल सरपंच उदाका, डॉ सागर,सहाबुद्दीन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवी लाल की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पहुंच कर पुष्प अर्पित किये। संयुक्त बयान देते हुए उन्होंने कहा कि युग पुरूष ताऊ देवीलाल हमेशा किसान-कमरे वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे।वे त्याग की मूर्ति थे।जीवनभर वे हरियाणा के हर व्यक्ति के सुख-दुख को समझ कर उनके हितों व न्याय की लड़ाई लड़ते रहे।चौपालो का निर्माण, बुढ़ापा पेंशन, किसानों के कर्ज माफ जैसी अनेक योजनाएं चलाकर उन्होंने हरियाणा के लोगों का विकास व हितों की रक्षा की। हरियाणा का हर वर्ग आज भी ताऊ देवीलाल की चलाई नीतियों का दीवाना है। इसी प्रकार की नीतियों व योजनाओं को आगे बढाने का काम जेजेपी पार्टी व जननायक ताऊ देवी लाल की छवि माने जाने वाले युवा देवीलाल पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी किया है। पुष्प अर्पित करने के पश्चात मेवात की टीम जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष ब्रज शर्मा, वरिष्ठ नेता केसी बांगड,संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान और प्रचार सचिव दलवीर धनखड़ की गरिमामई उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *