जननायक जनता पार्टी के होडल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सतबीर तंवर ने प्रैस वार्ता 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | जननायक जनता पार्टी के होडल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सतबीर तंवर ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी विधायक ने अब तक क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। उक्त दोनों नेता आपस में ही सांठगांठ कर विधायक बनते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी क्षेत्र का विकास नहीं किया है। सतबीर तंवर बृहस्पतिवार को गोडोता चौक स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ जजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत,हल्का अध्यक्ष हेमराज सौरोत,जिला प्रवक्ता विजय सौरोत,हरदेव चौहान,नरवीर सौरोत, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजगुरु, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नकुल, जिला प्रभारी नेमचन्द,सचिव धर्मेंद्र,रविन्द्र,महासचिव गौरब,उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जजपा प्रत्याशी सतवीर तंवर ने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आर्शीवाद और मौका दिया तो वह क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का काम करेंगे। क्षेत्र में लडकियों के लिए बडे कालेज, बस स्टैंड, बडा हास्पीटल,अच्छी शिक्षा और आम व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ सुविधा दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान और पिछले विधायक पिछले लगभग 40 वर्षों से एक दूसरे के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता के मुद्दों के साथ खिलवाड करते आ रहे हैं। क्षेत्र की जनता अब उक्त दोनों चेहरों को छोडकर किसी नए चेहरे को देखना चाहती है। अगर क्षेत्र की जनता ने वोट रूपी आर्शीवाद देकर उन्हें मौका दिया तो वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।   इस अवसर पर जजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने कहा कि जजपा और एएसपी पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर सतबीर तंवर को दिकट दिया है। तंवर हमारी पार्टी के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जो दिन रात पार्टी के लिए काम में जुटे रहते हैं। पार्टी द्वारा सतबीर तंवर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए हम सभी को जिताने में सहयोग करना है। सौरोत ने कहा कि जजपा और भाजपा गठबंधन टूटने का मुख्य कारण बुढापा पैंशन रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों के दौरान  51 सौ रुपए बुढापा पैंशन देने का वायदा किया था। उक्त वायदे को पूरा कराने का प्रयास लगातार करते रहे, जिसका नतीजा यह रहा कि सरकार ने 31 सौ रुपए बुढापा पैंशन की। इसी प्रकार किसानों की फसल ब्रिकी का भुगतान जो पहले कई कई महीनों तक नहीं मिलती थी, अब वहमात्र 48 से 72 घंटें में मिलना शुरु हो गया। जजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए डिपो होल्डरों को 33 प्रतिशत आरक्षण का वायदा पूरा किया गया। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पास कराने का काम किया। महिलाओं को राजनीति में 50 प्रतिशत आरक्षण को भी लागू कराने में पार्टी सफल रही। उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता से जजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *