जनहित सेवा संस्था ने सैक्टर 03 के सरकारी स्कूल में पौधारोपण किया
वृक्ष बड़े परोपकारी होते है:- बीईओ महेंद्र सिंह
वृक्ष है तो कल है:- सैक्टर 03 चौकी प्रभारी स्वीटी
City24news/अन्तराम
फरीदाबाद | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैक्टर 03 के सरकारी स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ महेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सैक्टर 03 पुलिस चौकी प्रभारी स्वीटी एवं अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ओर विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रवीण कुमार के साथ संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा व मुख्य सचिव देविचरण वैष्णव, सचिव बबलू छाबड़ा, रोहित, भगतसिंह ने मिलकर विद्यालय के अध्यापकों के साथ जामुन,बेलपत्थर, गुड़हल, नीम, चम्पा, चांदनी, कढ़ी पत्ता के पौधे रोपण किए।इस अवसर विद्यालय के मुख्याध्यापक व स्टाफ ने मुख्य अतिथि बीईओ महेंद्र सिंह व सैक्टर 03 पुलिस चौकी प्रभारी विशिष्ट अतिथि स्वीटी का पौधा भेंटकर कर अभिनंदन व स्वागत किया ओर विधार्थियों के साथ पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर बीईओ महेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्ष बड़े परोपकारी होते है। इन्हें लगाने के साथ इनकी देखभाल करना भी बहुत जरुरी है। इस अवसर पर सैक्टर 03 पुलिस चौकी प्रभारी स्वीटी ने कहा कि वृक्ष है तो कल है। इस अवसर पर संस्था की टीम व विद्यालय के सभी अध्यापकों ने पौधारोपण में सहयोग किया।