जनहित सेवा संस्था ने मलेरना स्कूल में पौधारोपण किया
पौधे धरती का आभूषण है, मुख्याध्यापिका राजवंती ने कहा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलेरना के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा व सचिव देविचरण वैष्णव, रोहित ने मुख्याध्यापिका राजवंती, अध्यापक कृष्ण कुमार, बलवीर, शिवेंद्र शास्त्री, नवीन, राकेश कुमार,संजय शर्मा,मनजीता रानी,मिंकल,बीरपाल,विशनी,मैना , सुनीता के साथ मिलकर चम्पा , चांदनी, कढ़ी पत्ता,बेलपत्थर, गुड़हल,नीम हारश्रिंगार के पौधे रोपे। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका राजवंती ने कहा कि पौधा रोपण के साथ उनकी परवरिश करना भी बहुत जरुरी है। पौधे धरती का आभूषण है। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि पौधों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। सचिव देवीचरण वैष्णव ने कहा कि संस्था हर वर्ष पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए आपसी सहयोग से पौधारोपण कर उनकी परवरिश भी करती है। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों एवं स्टाफ ने सहयोग कर परवरिश का संकल्प लिया।