जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने गांव पन्हेड़ा कला के सरकारी स्कूल में पौधारोपण किया

Oplus_0
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने गांव पन्हेड़ा कला के सरकारी स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम कर पर्यावरण व जलसंरक्षण का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समाजसेवी सुनील शास्त्री, समाजसेवी सुंदर तेवतिया व गांव के सरपंच धर्मवीर, मास्टर मुनेशपाल सराव के साथ कंदब,पिलखन, बेलपत्र, फाईकस के पौधे रोपे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि वृक्ष जीवन की डोर है। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील शास्त्री व सुंदर तेवतिया एवं धर्मवीर सरपंच ने पौधों की परवरिश का संकल्प लिया व संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पेड़ है, तो कल है। पौधारोपण कार्यक्रम में भारत शर्मा, रणवीर,जियाराम,पप्पू और गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया।