जनहित सेवा संस्था ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का बलिदान दिवस मनाया

0

-आज के युवाओं को सरदार भगतसिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: प्रधान सन्तसिहं हुड्डा
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने अपने कार्यालय सैक्टर 2 बल्लभगढ़ पर शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीदों को नमन किया । सभा की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के क्रांति दूत अमर शहीद शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर मेरा शत-शत नमन । मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। आजादी की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श है । इन तीनों वीरो की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही शहीदी दिवस मनाया जाता है। इन क्रांतिकारियों की शहादत को हमेशा पूरा देश याद करता रहेगा। तीन परिंदों उड़े तो आसमान रो पड़ा, ये हस रहे थे ,मगर हिंदुस्तान रो पड़ा। यह सच्चे सपूत थे माता के अपना सुख- दुख सब भूल गए । आज के युवाओं को सरदार भगतसिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, यशदीप डागर, देवी सिंह कुंडू ,मुख्य सचिव देवी चरण वैष्णव, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, उपाध्यक्ष पंडित ओम दत्त शास्त्री, सचिव सुनील शास्त्री, लक्की वर्मा, दीपक गोयल,बबलू छाबड़ा, सुनील चौधरी, सुंदर तेवतिया, रणवीर तेवतिया विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *