‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ के लिए जांगिड़ सभा की ओर से किया जा रहा तेजी से जनसंपर्क

-17 को रोहतक में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा पूजा दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा करेगें अध्यक्षता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 17 सितंबर, बुधवार को रोहतक की नई आनाज मंडी में सुबह दस बजे आयोजित होने वाले समारोह को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। जांगिड़ सभा के पदाधिकारियों की ओर से गांव-गांव जाकर समारोह का निमंत्रण दिया जा रहा है। सभा के अध्यक्ष अशोक पैकन ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होगेें वहीं अध्यक्षता राज्यसभा के सांसद रामचंद्र जांगडा की होगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह को लेकर उनकी ओर से आज 10 सितंबर, बुधवार को अटेली हलके के गांव खेडी कांटी, रामपुरा, नावदी, बिहाली, पृथ्वीपुरा, राजपुरा, अटेली गांव, अटेली मंडी, उनिंदा, धनौंदा सहित गुढा में ग्रामीणों से जनसंर्क कर समारोह का निमंत्रण दिया जाएगा। जांगिड़ सभा के पूर्व अध्यक्ष पंचम जांगिड़, रोहताश नम्बरदार, शिवचंद्र जांगिड़ के अलावा सत्यवीर जांगडा, अटेली ब्लाक जांगिड सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी उनके साथ रहेगेें। अशोक पैेकन ने बताया कि सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले इस समारोह में पहुंचने के लिए गांव-गांव से निःशुल्क बसें जाएगीं। जिनमें जाने वाले नागरिकों के भोजन व पानी का विशेष प्रबंध रहेगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां लगाई जा रही हैं।
‘देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा’ का प्रदेश स्तरीय ‘पूजा दिवस समारोह’ में प्रजापती समाज, जांगिड़ समाज, पांचाल समाज, धीमान, रोहिल्ला, कसेरा, स्वर्णकार, लोहार, भवन निर्माण कामगार से जुडे राजमिस्त्री सहित अन्य समाज के पदाधिकारी व नागरकि भी हिस्सा लेगें।
उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ की ओर से प्रदेश के सभी 22 जिलों में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस समारोह में पिछडे वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खोलेंगे। समारोह को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
फोटो कैप्शन-केएनए 9
कनीना-पीपी साइज फोटो अशोक पैकन, अध्यक्ष जांगिड़ सभा।