22 जुलाई को जलभिषेक यात्रा का होगा भव्य स्वागत:- चौधरी जाहिद हुसैन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात विकास मंच के अध्यक्ष चौधरी जाहिद हुसैन ने कहा कि आगामी 22 जुलाई को होने वाली जलभिषेक यात्रा का मेवात में भव्य स्वागत होगा। सारी दुनिया में मेवात की सांझा संस्कृति व मेवात का भाईचारा बहुत ही प्रसिद्ध है । इस भाईचारे को कायम रखे आगामी 22 जुलाई को होने वाली जलभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत होगा।  जिला पीस कमेटी के व मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मिलकर  फूल माला व जल अभिषेक यात्रा पर पुष्प वर्षा भी करेंगे और जगह-जगह छविले लगाकर पानी और भोजन की व्यवस्था करेंगे। और हिंदू मुस्लिम भाईचारे को सदियों की तरह कायम रखेंगे। पिछले वर्ष  कुछ ऐसामाजिक तत्वों ने भाईचारे को खराब किया था जिसकी वजह से मेवात का नाम पूरी दुनिया में बदनाम हो गया। ऐसे ऐसामाजिक तत्वों पर मेवात विकास मंच  व पुलिस प्रशासन की पेशी  नजर है और  जो असामाजिक तत्व भाईचारो को खराब करने की कोशिश करेंगे। वह चाहे किसी भी समाज से हो उन पर पुलिस प्रशासन  कडी से कडी कार्रवाई करेगा । अध्यक्ष जाहिद हुसैन ने कहा कि पीस कमेटी की मीटिंग में डीसी साहब नूह व एसपी साहब ने पीस कमेटी के सभी सदस्यों  से आग्रह किया कि हिंदू और मुस्लिम मिलकर  जलअभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत करें और किसी भी धर्म या समाज का कोई भी त्यौहार या धार्मिक यात्रा हो सभी को मिलकर मनाना चाहिए और आपसी सहयोग करें यात्रा को सफल बना कर मेवात का जो भाईचारा सदियों से चला रहा है वह कायम रहे। चौधरी जाहिद हुसैन ने मेवात के 36 बिरादरी के लोगों को अपील की है की आने वाली 22 तारीख को सभी अपने चौक चौराहे और गांव में सभी अ ऐसामाजिक तत्वों पर ध्यान रखें और कोई भी नौजवान फेसबुक व्हाट्सएप पर गलत पोस्ट ना डालें भाईचारे की चली आ रही मेवात मे मिशाल कायम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *