जल जीवन मिशन योजना कागजों में पूरी आज तक खानपुर घाटी गांव में नही आई पानी की एक बूंद 

0

-डीसी विश्राम कुमार मीणा के रमजान माह में पानी देने के आदेश की विभाग के अधिकारी उड़ा रहे हैं धज्जियां 
-पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन और ग्रामीणों ने विभाग पर लगाए ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के आरोप 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डीसी साहब खानपुर घाटी के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पीने का पानी नहीं है, महिलाएं रमजान के महीने में पीने के पानी के लिए काफी दूर दूर तक भटक रही हैं और विभाग के अधिकारी आपके आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा कहना है खानपुर घाटी के निवासी और पिनगवां पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन साहिब कलाम और सैकड़ो ग्रामीणों का है जो रमजान के पवित्र माह में भी पीने के पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। पिनगवां पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन और खानपुर घाटी के निवासी साहिब कलाम ,अब्दुल मजीद ,हाजी दिनू, हाजी सलाउद्दीन और तारीफ का कहना है कि उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 12 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई थी ,लेकिन उनके गांव में आज तक भी उन पाइप लाइनों में पीने का पानी नहीं आया है और ना ही उनमें ठूंटी लगाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक बौर लगा हुआ था, जिसकी मोटर और डिलीवरी को ठेकेदार निकाल कर ले गया। जिससे गांव में और भी पीने के पानी की आफत आ गई है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग जहां टैंकरों से पीने का पानी मंगा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही गांव की महिलाएं दूर-दूर से पीने का पानी लाने के लिए भटक रही है। विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैलाया गया है। ठेकेदार ने अधिकारियों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन के तहत खर्च की गई लाखों रुपए की राशि में गबन किया है। जिससे आज तक भी इस योजना के तहत गांव में खर्च किए गए पैसे का ग्रामीणों को लाभ नहीं हुआ है और एक बूंद पानी भी नहीं मिला है। ग्रामीणों ने मेवात जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मांग करते हुए कहा कि इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन की जांच कर कर ग्रामीणों को पीने का पानी पहुंचाया जाए ,ताकि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके और भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिससे अन्य दूसरे गांवों में भी लोगों को हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।

क्या कहते हैं पंचायत समिति पिनगवां के वाइस चेयरमैन साहिब कलाम 

पिनगवां पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन और खानपुर घाटी के निवासी साहिब कलाम का कहना है कि उनके गांव में नूरु कॉलोनी, यूनुस नंबरदार कॉलोनी, हाजी नवलु मोहल्ला ,उस्मान वाली गली, आजम मोहल्ला सहित कई मोहल्लों हैं जिनमें पानी की भारी परेशानी बनी हुई है। इतना ही नहीं लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। विभाग के एसडीओ ,जेई सहित अन्य अधिकारियों को उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *