जल चौपाल व डायरियां रोकथाम कार्यक्रम खंड तावडू की 54 ग्राम पंचायतों में होगा

0

जल चौपाल व डायरियां कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को किया जागरूक

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड तावडू की ग्राम पंचायत कोटाखंडेवला डिंगरहेडी सयानीका गोरखपुर सिल्खो के गांव नानूका की चौपाल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से खंड संसाधन समन्वयक संदीप शर्मा ने बताया की जल चौपाल कार्यक्रम का करवाने का क्या उद्धेश्य हैं और साथ ही जल चौपाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया की जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता व शुध्ता आदि मुद्दो पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । जल की गुणवत्ता व शुध्ता पानी में क्लोरीनेशन की जांच आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही इस् जल चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल चौपाल के माध्यम से आई पानी से सम्बंधित ग्रामीणों की सभी वो समस्याएं जिनके लिए ग्रामीण जल चौपाल जैसे कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सकें इसके लिए विभाग ने जल चौपाल के माध्यम से पानी से संबंधित समस्याओं के लिए अपना टोल फ्री नंबर 18001805678 दिया हैं ताकि ग्रामीण इस् नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और वो समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकें और उनका मौके पर समाधान हो सकें । इस् कार्यक्रम में डायरियां की रोकथाम का कार्यक्रम भी किया गया यह कार्यक्रम 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक खंड स्तर पर खंड की 54 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा डायरिया जैसी बीमारियां गंदे पानी से होती हैं इस् कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को डायरियां जैसी बीमारी से अवगत कराना हैं और उनको ये बताना हैं की डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से कैसे बचाया जा सकता हैं! 

पीने के शुध्द पानी का इस्तेमाल करें  

खुले में रखा खाना ना खाएं सब्जी व फलों को अच्छी तरह पानी से धोए 

शौचालय से आने के बाद साबुन से हाथ धोएं 

खाना बनाने व खाना खाने से पहले हाथों का साफ करना जरूरी हैं 

इस् मौके पर जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन से बीआरसी संदीप शर्मा महिला एंव बाल विकास विभाग की तरफ से सुनील बाला आशा सुशीला स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर मीनाक्षी सरिता सहगल फॉउन्डेशन से मुकीम और गांव के समाज सेवी लोग मोहन शर्मा तारावती पूजा कौशल्या राजबाला सुमित्रा सरोज नीमली लक्ष्मी भगवाना हफीजन महमूना ओमवती आदि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *