जयप्रकाश डांगी को डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लबगढ़
| राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचागांव बल्लबगढ़ फरीदाबाद के प्रधानाचार्य जयप्रकाश डांगी ने कॉमर्स विषय में बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी अस्थल बोहर रोहतक से अपनी पीएच.डी. उपाधि प्राप्त की है। उनके शोध का विषय था —
“भारत में होटल उद्योग की वित्तीय प्रदर्शन पर पूंजी संरचना का प्रभाव”
और इस शोध कार्य के गाइड डॉ. अभिषेक रहे।
यह उपलब्धि जयप्रकाश डांगी के सतत परिश्रम, अनुशासन और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। वर्तमान में वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचागांव बल्लबगढ़ के साथ संकुल संसाधन समन्वयक के पद पर रहते हुए दस विद्यालयों का प्रभार कुशलतापूर्वक संभाल रहे हैं। उनका यह शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करना सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद अंशु सिंगला, डिप्टी डीईओ मनोज मित्तल, संदेश सोलंकी, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह , धीरज सिंह, स्कूल ऑफिसर यूनियन के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश, सतेंद्र सोरोत , विवेक रतन, गौड़, मनोज गौड़, पूजा गोयल, कमलेश कुमारी, सुमन, सीमा मलिक, देवेंद्र गौड़ , सुनीता, चंद्रप्रकाश, हेमंत सहित सभी अध्यापकों ने जयप्रकाश डांगी को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *