त्याग व समर्पण का पर्याय है जैन समाज : नरेंद्र गुप्ता
समग्र समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद| जैन समाज त्याग व समर्पण का पर्याय है। भगवान महावीर द्वारा स्थापित पांच सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए जैन समाज के लोग समस्त समाज के लिए निस्वार्थ रूप से कार्य करते हैं। उक्त वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में 2623वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक समारोह में बतौर अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जैन समाज आबादी में कम होने के बावजूद भी समाजसेवा के हर कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करता है जोकि यह दर्शाता है कि जैन समाज के लोग भगवान महावीर के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में अहिंसा का प्रचार करते हुए समाजसेवा व अध्यात्म की रोशनी फैला रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन समग्र समाज की ओर से किया गया। कार्यक्रम साध्वी आचार्य कुसुम प्रज्ञा व जिज्ञासा प्रज्ञा के सान्निध्य में आयोजित किया गया। आयोजन में श्री जैन श्वेतम्बर तेरापंथी समा, फरीदाबाद, श्री आत्मानंद जैन सभा फरीदाबाद, श्री स्थानकवासी जैन सभा, सेक्टर-15 फरीदाबाद व श्री स्थानकवासी जैन सभा सेक्टर-7 फरीदाबाद सहित जैन संघ, जितो, फरीदाबाद चैप्टर तथा महावीर इंटरनेशनल सहित समाज के सभी लोगों ने सहयोग किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष उद्योगपति टी.एम.लालानी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस स्कूल की चांसलर शैलबाला जैन मौजूद रहीं। इस मौके पर अहिंसा रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राम लाल बोरड़ ने किया जबकि सह संयोजक बहादुर सिंह दुगड़ रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के अलावा गुलाबचंद वैद, विनीत जैन, आईसी जैन, एसएस जैन, अंकित जैन, रणवीर चौधरी के अलावा अनेक महिलाएं मौजूद रहीं। इस मौके पर बच्चों व जैन समाज की महिलाओं ने भगवान महावीर को समर्पित प्रस्तुति दी।