जय भानुशाली ने पहनी मैक्सी ड्रेस
City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज का प्यार बेटी तारा के साथ सबको पता है। उन्होंने अक्सर तारा के साथ प्यारे वीडियो साझा किए हैं। हालांकि, हाल ही में जय ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने माही की मैक्सी पहनी। यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
जय भानुशाली अब क्या कर रहे हैं?
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जय भानुशाली पिछले साल टीवी शो ‘हम रहें ना रहें हम’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ को होस्ट किया था। अभी उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।
फैंस और सेलेब्स ने किए कमेंट- पापा तुस्सी ग्रेट
जय भानुशाली के इस वीडियो पर फैंस का दिल आ गया है और वो तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो।’ एक और फैन का कमेंट है, ‘इसे साबित होता है कि पापा बेटियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।'(स्रोत: समाचार एजेंसी)