ठाकुरजी मंदिर चेलावास में हुआ जागरण व भंडारे का आयोजन

-दूर-दराज से श्रधालुओं ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव चेलावास स्थित दादा ठाकुर मंदिर में भादो मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, बृहस्पतिवार को जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादा ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में रात्रि के समय जागरण और प्रातः कालीन हवन एवं भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में नवविवाहित जोड़े व नवजात बच्चों के मुंडन संस्कार का विधान है। जिसमें पंजाब, राजस्थान व हरियाणा से श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर कमेटी के उप प्रधान सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच राम किशन, ललित मित्तल, धर्मपाल, केदार सिंह, सुरेंद्र फौजी, गोलू पहलवान, हवलदार रणवीर सिंह, करतार सिंह, भोलू राम, राम किशन सेन, सुरेंद्र कुमार सेन, विनोद पंडित, सुभाष चंद्र, नवीन मित्तल, राहुल मित्तल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे
कनीना-चेलावास मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे के समय उपस्थित व्यवस्थापक सदस्य प्रसाद लेते श्रद्धालु।