जगदीश को आज मिलेगा सराहनीय सेवा पदक 

0

-असम गोलाघाट सीआरपीएफ की 142वीं बटालियन में एएसआई तैनात 
-जिला नूंह के गांव घागस के रहने वाले जगदीश के पिता रह चुके सरपंच।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 142वीं बटालियन असम गोलाघाट में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जगदीश को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिलेगा। इसकी जानकारी गांव घागस के पूर्व सरपंच दर्शन लाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जगदीश उनका इकलौता बेटा हैं। वो अभी पश्चिम बंगाल में तैनात हैं।सीआरपीएफ असम गोलाघाट में एएसआई के पद को सुशोभित कर रहे हैं। वो पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आज रात्रि नई दिल्ली पहुंचेंगे। सुबह 11:00 बजे गृह मंत्रालय में कार्यक्रम होगा। उन्हें सराहनीय सेवा पुरस्कार-2022 के लिए दो साल पहले चुना गया था। बता दें कि पैतृक गांव घागस निवासी जगदीश पुत्र दर्शन लाल की प्रारंभिक शिक्षा घागस स्कूल से हुई। जबकि उच्च शिक्षा के लिए उन्हें नगीना जाना पड़ा था। जगदीश के तीन बहनें हैं और उनकी माता का नाम पद्मावती है। मौजूदा वक्त में वह राजस्थान के टपूकड़ा में रहते हैं। उनके पिता दर्शन लाल सन 2000 में 5 वर्ष के लिए गांव घागस खंड नगीना के सरपंच बने थे। 

ग्रामीणों में खुशी का माहौल :- 

गांव घागस निवासी जगदीश पुत्र दर्शन लाल सरपंच को सराहनीय सेवा पुरस्कार की घोषणा के बाद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव घागस के सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन, सबीला जंग, सोहराब नंबरदार, हाजी कल्लू समेत नूंह जिले के दर्जनों सरपंचों और गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *