जगदीश नायर ने शेर सिंह नंबरदार के दिहांत होने पर दी श्रद्धांजलि

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 512; cct_value: 5100; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 45.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 40;
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | आपको बता दे की होडल के शेर सिंह नंबरदार का करीब 6 दिन पहले स्वर्गवास हो गया शेर सिंह नंबरदार अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है नंबरदार ने करीब 30 साल पूरी ईमानदारी से नंबर रहे उसी दौरान होडल मै पहले नगर पालिका मै वार्ड नंबर 12 से करीब 20 साल पार्षद रहे थे इन कार्यकाल में नंबरदार ने स्वच्छ छबि रही थी बता दे की शेर सिंह नंबरदार की शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे होडल के बीजेपी विधायक जगदीश नायर,पलवल से कर्ण दलाल के भाई ने शोक सभा मै पहुंचे और नबरदार की फोटो पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए जगदीश नायर ने कहा की नाम्बदार एक नेक दिल इंसान थे नायर ने कहा उन्होंने 20 साल नगर पालिका मै पार्षद रहते हुए निश्वार्थ सेवा की थी भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें भगवान अपने चरणों में शान्ति दे इस मौके पर विधायक जगदीश नायर , सतपाल, सचिन जैन, ब्लॉक समिति चेयरमैन के प्रतिनिधि के रूप मै वीर सिंह, प्रेम दलाल, सहित कई नेताओं ने एक मिनट मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की