जगत ताऊ देवीलाल जी का 112 वां जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया- नासिर हुसैन अड़बर

0

-संघर्षकाल के वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
-जननायक ताऊ द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भी किया याद
-ताऊ देवीलाल के रूप दुष्यंत चौटाला चल रहे हैं जननायक के नक्शे कदम पर
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर की अध्यक्षता में हरियाणा के महान जननायक जगत ताऊ चौधरी देवीलाल की 112वां जन्मदिवस जिला नूहं के गांव हिलालपुर में बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण करके की गई। जहां उपस्थित जनसमूह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर, ताऊ देवीलाल जी के संघर्षकाल के साक्षी रहे वरिष्ठजनों को पगड़ी बांधकर और चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके योगदान और समर्पण को नमन करने का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने कहा कि जगत ताऊ देवीलाल न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा और हक की लड़ाई में समर्पित किया। आज का दिन हमें उनके सिद्धांतों, विचारों और संघर्ष को याद करने का अवसर देता है, जिससे हम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सकें।” उन्होंने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल ने सबसे पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए 100 रुपये मासिक पेंशन योजना की शुरुआत की थी। ताऊ देवीलाल के सिद्धांतों और विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए बुजुर्गों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया।उन्होंने यह विश्वास जताया कि वर्ष 2029 में यदि जननायक जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती है, तो दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल के सिद्धांतों को आधार बनाकर जनकल्याणकारी नीतियों को और मजबूती से लागू करेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, पार्टी कार्यकर्ता, बुजुर्ग साथी और युवा वर्ग मौजूद रहा। सभी ने एक स्वर में ताऊ देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि इस मौक़े पर युवा प्रदेश सचिव साकिर सालाहेडी ,नूहँ हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद ,जावेद इकबाल ,जिला महासचिव आज़ाद भूदर ,कार्यालय सचिव आफ़ताब अहमद ,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल उदाका ,डाक्टर सागर पंवार ,तेजस्वी राघव आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *