बागोत स्कूल की साइंस लैब से सामान चोरी
-चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव बागोत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनी साइंस लैब से कुछ सामान चोरी हो गया। जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बारे में स्कूल के प्राचार्य ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती सात सितंबर को रात करीब साढे नौ बजे चोर ने भौतिक व रसायन विज्ञान की लैब का शीशा चटका कर कुछ सामान चोरी कर लिया। इन लैब में टैब व स्मार्ट बोर्ड रखे हुए थे। अगले दिन विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को स्कूल के चौकीदार ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौका निरीक्षण कर स्कूल से सामान चोरी होने की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। ईधर चोरी की इस घटना को लेकर प्रबुद्धजनों द्वारा संशय जताया जा रहा है।