हमारे देश की संस्कृति ही है जो सभी को जोड़े हुए है: अजय गौड

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। श्री महावीर दल दशहरा कमेटी(रजि.) अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज द्वारा श्रीराम हनुमान मंदिर,लैय्या बिरादरी ओल्ड फरीदाबाद से डन्डोत परिक्रमा का आयोजन किया गया। इस डन्डोत परिक्रमा में महापौर प्रवीण जोशी,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड,पार्षद शैफाली सिंगला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला, संजीव सलूजा,प्रधान धर्म बरेजा,सरपरस्त ओमप्रकाश नारंग,महासचिव राज मिगलानी,पार्षद सचिन शर्मा,पार्षद कुलदीप साहनी,यश बब्बर,पप्पू नागपाल,महेन्द्र वर्मा,अश्वनी सेठी,तिलक अरोड़ा,वाईआर खेड़ा,टोनी पहलवान ने फीता काटकर इस परिक्रमा का शुभांरभ किया। इस अवसर पर महापौर प्रवीण जोशी ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि लैय्या बिरादरी धाार्मिक संस्कृति को बचाने का एक उदाहरण्रा है जो पिछले 76 वर्षो से लगातार दशहरा पर्र्व पर आयोजन कर रहा है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। हम सभीे को भगवान श्रीराम के आर्दशों पर चलना है। इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में श्रृद्वा व भाईचारा बढता है। हमारे देश की संस्कृति ही है जो सभी को जोड़े हुए है। धर्म बरेजा,राज मिगलानी ने कहा कि वे पिछले 76 वर्षो से इस डन्डोत परिक्रमा का आयोजन करते आ रहे है। उन्होनें कहा कि इस डन्डोत परिक्रमा में शहर के भक्त पूरी तैयारी से भाग लेते है। डन्डोत परिक्रमा ओल्ड फरीदाबाद मार्किट के विभिन्न इलाकों से होते हुए वहां लोगों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए वापिस श्रीराम मंदिर पहुंचती है। उन्होनें कहा कि भारत रंग बिरंगे त्यौहारों का देश है और इस देश की खासियत यह है कि यहां सभी जातियों व धर्मो के लोग एक दूसरे का त्यौहार भी मिलजुलकर मनाते है।