कनीना अनाज मंडी में रोके नहीं रूक रही अनियमितताएं

0

-खरीदी गई सरसों के 4 हजार बैग क्वालिटी में फेल, रेवाडी गोदाम से भेजे गए वापिस
-खरीद एजेंसी द्वारा मार्केट कमेटी सचिव को बार-बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं कराई जा रही सरसों की सफाई
-एनसीसीएफ द्वारा 9 अप्रैल तक खरीदी गई थी एक लाख 14 हजार क्विंटल सरसों

City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना | फसल खरीद कार्यों में अनियमितताएं बरतने को लेकर सुर्खियों में आई कनीना आनाज मंडी में नित नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को एनसीसीएफ द्वारा खरीदी गई सरसों में से 4 हजार बैग सरसों क्वालिटी में फेल हो गई। जिन्हें रेवाडी के गोदाम से वापिस कनीना मंडी भेजा गया है। उनके स्थान पर क्वालिटी वाली सरसों पैक कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में एनसीसीएफ के मुख्य खरीद अधिकारी रिषीपाल सिंह व क्वालिटी नियंत्रक अधिकारी रजनीश कौरव ने बताया कि उनकी ओर से बीती 9 अप्रैल तक 1.14 लाख क्विंटल सरसों की खरीद कनीना की नयी अनाज मंडी चेलावास से की थी। खरीदी गई इस सरसों को रेवाडी के गोदाम में लगाया जा रहा था जिसमें से दी चेलावास को-ओपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी के 1500 बैग व दी लांबा को-ओपरेटिव सोसायटी के 2500 बैग सरसों क्वालिटी में हलकी व बरसात में भीगी हुई मिली। जिन्हें रिजेक्ट कर गोदाम से दोनों सोसायटीज को वापिस भेज दिया गया। शनिवार को उनकी टीम ने कनीना मंडी पंहुचकर खराब सरसों के वाहनों को अनलोड करवाया ओर सम्बंधित सोसायटी से गुणवत्तापरक सरसों लोड करवाने के निर्देश दिए।
वर्सन प्रबंधक स्टेट वेयर हाउस
स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि सरसों खरीद करने के बाद व्यापारियों द्वारा बिना झराई के सीधे ही बैग में भरी जा रही है। जबकि उनकी ओर से सरसों को साफ करवाकर भरवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह को बार-बार पत्र लिखे जा रहे हैं। जिन पर सचिव की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने मंडी में बताया कि अब तक कुल 3 लाख 80 हजार बैग सरसों की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 2 लाख 22 हजार बैग का उठान किया जा चुका है। गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई के निरीक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि उनकी ओर से 43641 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है जबकि 25 हजार क्विंटल का उठान किया गया है।
 मार्केट कमेटी सचिव व मंडी सुपरवाइजर पर लगे थे अवैध वसूली के आरोप
बता दें कि इससे पूर्व कनीना मंडी के एक आढती धर्मबीर सिंह द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह व मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार पर 4 रूपये प्रति बैग के हिसाब से रिश्वत लेने के आरोप जडते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुख्य प्रशासक मकेश कुमार आहुजा सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की हुई है। शिकायत में उन्होंने मार्केट कमेटी कर्मचारियों द्वारा उनकी फर्म बाबा उमन सिंह व डिम्पल टेडिंग कम्पनी के नाम से खरीफ व रबि फसल खरीद कार्य से वंचित कर दिया। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीते समय हुई बाजरे की खरीद के समय इन कर्मचारियों ने नाजायज रूप से दबाव बनाकर 60 हजार रूपये रिश्वत तथा गेट पास जारी करने के अलग से पैसे की मांग की थी। उच्च अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में उन्होंने भ्रष्ट सचिव विजय सिंह व मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार के विरूध कठौर कार्रवाई करने की मांग की है।
व्यापार मंडल आया कर्मचारियों के पक्ष में
ईधर मार्केट कमेटी सचिव पर आढती द्वारा लगाए गए रिश्वत मांगने के आरोप में व्यापार मंडल बचाव में आया है। उन्होंने मार्केट कमेटी कर्मचारियों पर विधिवत रूप से कार्य करने की बात कही है। व्यापार मंडल के सद्स्यों ने कहा कि व्यापारी द्वारा लगाए गए आरोप व्यक्तिगत रंजिसवश भी हो सकते हैं। उनकी ओर से कोई रिश्वत नहीं ली जा रही।
वर्सन डीएम स्टेट वेयर हाउस
इस बारे में स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक ने कहा कि उनकी ओर से उनकी ओर से मार्केट कमेटी सचिव कनीना को बार-बार पत्र लिखकर आढतियों से झार लगाकर साफ-सुथरी सरसों बैगों में डलवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन मार्केट कमेटी सचिव विजय की ओर से उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आढतियों द्वारा बिना झार लगाए सरसों पैक करने पर सचिव द्वारा न तो उनके नोटिस जारी किए जा रहे हैं ओर न ही उनके लाईसेंस सस्पेंड किए जा रहे हैं। बरसात के समय भी मंडी में सरसों भीग जाती है। ऐसी ही सरसों बैग में पैक मिली तो जांच करके हजारों बैग सरसों ओर वापिस भेजी जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *