जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को बनाएं भागीदारी – एडीसी प्रदीप सिंह मलिक

-आगामी 29 व 30 अक्टूबर को बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी कार्रवाई बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 29 व 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न करवाया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सामुदायिक केंद्र, बाल भवन, नूंह में किया जाएगा। इस महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां 24 अक्टूबर तक जिला की किसी भी राजकीय आईटीआई में पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागियों को पंजीकरण फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बैंक खाते की प्रति जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव को लेकर जारी सभी हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला, तथा लोक वाद्य यंत्र (एकल व समूह) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये, द्वितीय को 2100 रुपये तथा तृतीय को 1100 रुपये की राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे 24 अक्टूबर तक पंजीकरण कर जिला युवा महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें। इस अवसर पर उप-जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, आईटीआई प्रिंसिपल सुधीर कुमार, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल गीतिका, एफएलएन संयोजक कुसुम मलिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।