सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊँचा गाँव, बल्लभगढ़ का अलंकरण समारोह 13-08-2025 को स्कूल परिसर में बड़े गौरव और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों का औपचारिक पदभार ग्रहण किया गया, जो छात्रों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
स्कूल ने हेड बॉय गौरव कौशिक (बारहवीं-कॉमर्स) और हेड गर्ल अनुष्का गोस्वामी (बारहवीं-कॉमर्स) की घोषणा की। चारों सदनों के कप्तानों और उप-कप्तानों को भी उनकी नेतृत्वकारी भूमिकाएँ सौंपी गईं जिसमें पहले नंबर पर सरदार वल्लभभाई पटेल सदन की कप्तान-ख़ुशी और उप-कप्तान-सलोनी, दूसरे नंबर पर भीमराव अंबेडकर सदन जिसकी कप्तान-सृष्टि और उप-कप्तान परवेज़ रहे, तीसरे नंबर पर एपीजे अब्दुल कलाम सदन की कप्तान-नित्या और उप-कप्तान-ललित तो वंही चौथे नंबर पर सुभाष चंद्र बोस सदन की कप्तान प्रिंस दयामा और उप-कप्तान रानी रहीं।
यह समारोह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण था, जो संस्थान के मूल्यों, अनुशासन और परंपराओं को बनाए रखने के लिए इन युवा नेताओं पर रखे गए विश्वास को दर्शाता है। शपथ ग्रहण के साथ, उन्होंने विद्यालय और अपने सहपाठियों की बेहतरी के लिए समर्पण और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उधम सिंह आधाना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को मां सरस्वती वंदना दीप प्रज्वलन ,गणेश वंदना से आगे बढ़ाया
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक श्रीमती रेनू आर्य ने बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रति अपनी ईमानदारी और जिम्मेदार को निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया। समारोह का मुख्य आकर्षण नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को बैच व प्रमाण पत्र प्रदान करना था। यह अलंकरण समारोह सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की यात्रा में एक प्रतिष्ठित और यादगार पल है। राष्ट्रगान के द्वारा समापन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *