पीएचसी मालडा बास से इन्वर्टर-बैटरी चोरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित होने लगी हैं। जिन्हें लेकर ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। इसी कड़ी में कनीना सदर थाना अंतर्गत गांव मालड़ा बास स्थित पीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अज्ञात चोर बिजली उपकरण इन्वर्टर-बैटरी चोरी कर ले गए। इस बारे में पीएचसी इंचार्ज पिंकी ने कनीना सदर पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरों ने तीन दिन पूर्व अवकाश के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
