अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस: ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का आयोजन

–मंत्री गौरव गौतम ने ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ देश बनाने के सपने को साकार करने में हरियाणा के सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे का त्याग कर अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग देश को आगे लेकर जाने और आगे बढ़ाने में करें।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मंगलवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में आयोजित ‘युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने उपरांत समारेाह में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में उपस्थित हरियाणा की उत्साही एवं प्रतिभावान युवा शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि साहस, संघर्ष और समर्पण के प्रतीक, सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवा ही प्रदेश की उन्नति, शक्ति और समृद्धि के सशक्त स्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल, सफल एवं प्रेरणादायी भविष्य की मंगलकामना की और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करना होता है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलते हुए ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को भागीदारी और उनको उनकी संभावनाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, संवाद और नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की समाज में सकारात्मक भूमिका को रेखांकित करना भी है। यह मंच युवाओं को अपनी राय व्यक्त करने, सफलताओं को साझा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हरियाणा का प्रत्येक युवा ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में भागीदार बने।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद त्रिलोक चंद, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निदेशक, युवा मामले कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा राज कुमार, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद भगत सिंह, खेल विभाग से सुनीता, हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के जनसंचार एवं सामाजिक कार्य विभाग के युवा, चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मीडिया प्रतिनिधि एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स उपस्थित रहे।