शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गयाविषय: “योग युक्त – नशा मुक्त हरियाणा”

0

शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज (SHKM GMC), नूह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ किया गया। इस वर्ष का विषय था – “योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा”, जो समाज में योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और नशामुक्ति को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश कुमार, निदेशक, SHKM GMC थे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य राजेश कुमार, आयुष विभाग, नूह से उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. शिवदत्त दास द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने कहा कि “योग केवल कला या व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक जीवन शैली है जो संतुलन, अनुशासन और आत्मिक शांति प्रदान करती है।”

इसके बाद योग के इतिहास पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, जिससे उपस्थित जनसमूह को भारत की प्राचीन योग परंपरा की समृद्ध जानकारी प्राप्त हुई। तत्पश्चात, आचार्य राजेश कुमार द्वारा लाइव योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम की विधियों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगासन, जिन्होंने अनुशासन और लचीलापन का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा।

अंत में, डॉ. शिवदत्त दास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए योग को जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाने की अपील की।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *