अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का हुआ समापन समारोह, मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल रहे
समारोह में प्रतिभागियों को भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन व महंत राजेन्द्र पूरी ने पुरस्कृत किया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रविवार को हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा सरस्वती तीर्थ पिहोवा, कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल रहे तथा समारोह की अध्यक्षता सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने की।
इस शुभ अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक और महंत राजेन्द्र पूरी ने समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की स्थापना 2015 में मनोहर लाल ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ समय बाद की थी और अब इसके अध्यक्ष प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं।