अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही प्रविंत मुगलपुरा ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी निवासी ‘अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही’ प्रविंत मुगलपुरा ने आगामी 02 मार्च को नगर परिषद् व चेयरमैन चुनाव में सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
प्रविंत ने 13 सितंबर 2024 को माउंट युनम 6111 मीटर ऊंची चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। जहां से उन्होंने मतदाता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था। जिस पर एसडीएम सिवानी ने भी उनकी काफी प्रशंसा की थी, अब वह एक बार फिर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं से अपने मतदान अधिकार का उपयोग करने का आह्वान कर रहे हैं।
प्रविंत मुगलपुरा ने कहा कि मतदान सिर्फ एक अधिकार ही नहीं, बल्कि देश और समाज की बेहतरी में हमारी भागीदारी भी है। इसलिए हर नागरिक को अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपना किमती वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।